आरोपों के जरिए आगे बढ़ने की फिराक में केजरीवाल : राशिद अल्वी

नई दिल्ली | इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल द्वारा कांग्रेस पर वित्तिय अनियमितता के लगाये गये आरोपों पर कांग्रेस ने उनकी खिंचाई की है। कांग्रेसी प्रवक्ता का कहना है कि केजरीवाल केवल आरोपों के बलबूते खुद को आगे बढ़ाने में लगे हैं। उनका खुलासा करने का कोई लक्ष्य नहीं है अगर ऐसा कुछ होता तो वह सरकार को सबूत भी पेश करते। उनका लक्ष्य सिर्फ लोगों को बदनाम करना है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर केजरीवाल पास कोई सबूत है, तो उन्हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी को देना चाहिए। मीडिया के सामने आरोप लगाने से वह सिर्फ किसी को बदनाम कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ ठोस हासिल नहीं कर सकते। इससे पता चलता है कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उनके पास कोई ठोस दस्तावेज हैं, तो उन्हें सरकार को सौंपना चाहिए। अल्वी ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है जो कानून अपने तरीके से कार्रवाई करेगा। केजरीवाल ने कल आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कांग्रेस की सांसद अन्नु टंडन का स्विस बैंक में एक खाता है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये रखे हैं। अन्नु ने इन आरोपों का खंडन किया है।