बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

X
मुंबई। पिछले सत्र में 10.48 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स 13.53 अंक मजबूती के साथ 18,649.35 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.60 अंक की बढ़त के साथ 5,669.20 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा दर घटाए जाने की उम्मीद में कोषों द्वारा बैंकिंग एवं रीयल्टी शेयरों में लिवाली से कारोबारी धारणा सुधरी है।
Next Story