बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं केजरीवाल: गडकरी

नई दिल्ली। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी सफाई में कहा कि केजरीवाल जिस जमीन की बात कर रहे हैं वह मात्र पंद्रह साल के लीज मिली है और उसका इस्तेमाल किसानों के हित में किया जा रहा है। गडकरी न आगे कहा, 'मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। अरविंद केजरीवाल के आरोप विपक्ष का स्थान हथियाने की साजिश है। कांग्रेस के खिलाफ माहौल बना है, इसका फायदा भाजपा को न हो इसलिए कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर यह षडयंत्र लगा है। मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए हमेशा तैयार हूं।' नितिन गडकरी ने कहा, 'मैंने कोई भी गैर कानूनी काम नहीं किया है। हम पर लगाए गए आरोप भाजपा को बदनाम करने की साजिश है। मैं लगातार महाराष्ट्र के किसानों के हितों के लिए काम करता रहा हूं।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस सिंचाई घोटाले की बात केजरीवाल कर रहे हैं उसका पर्दाफाश पहले भाजपा ने ही किया है। मैंने कम से कम दस हजार ग्रामीण युवाओं को सीधे फायदा पहुंचाया है। मैं जो कर रहा हूं वो मेरा व्यवसाय नहीं है बल्कि यह मेरे जीवन का मिशन है।'गडकरी ने आगे कहा, ''किसान कर्ज मुक्त हों और उनका जीवन बेहतर बने इसके लिए हम कार्पोरेटिव काम करते हैं। लेकिन कार्पोरेटिव सेक्टर में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है इसलिए हमने प्राइवेट लिमिटेड मॉडल पर यही काम किया। जमीन पूर्ति समूह की एनजीओ को मिली है। सभी किसानों ने यह जमीन अधिग्रहित की थी। जमीन बेकार पड़ी थी। यह जमीन हमें लीज पर मिली है और हम यहां से दस लाख सैंपलिंग तैयार करते हैं और फिर उसे किसानों को दे देते हैं। सरकार ने अनेक स्थानों पर ऐसी जमीनें चैरिटेबल संस्थाओं को दी हैं।'