Home > Archived > रामदेव ने किया गुरु की गुमशुदगी की सीबीआई जांच का स्वागत

रामदेव ने किया गुरु की गुमशुदगी की सीबीआई जांच का स्वागत

रामदेव ने किया गुरु की गुमशुदगी की सीबीआई जांच का स्वागत
X

नई दिल्ली | बाबा रामदेव के गुरु शंकर देव जी की गुमशुदगी की जांच सीबीआई से कराने की उत्तराखंड सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार पर तीखे हमले करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सभी घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कोयला घोटाला से लेकर जीजाजी घोटाले तक की जांच होनी चाहिए।' रामदेव ने अपने गुरु की गुमशुदगी की सीबीआई जांच के ऐलान का स्वागत किया। हालांकि, उन्होंने सीबीआई की साख पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच एजेंसी के ही इलाज किए जाने की जरूरत है। बाबा ने कहा,'सीबीआई को एक स्‍वतंत्र जांच एजेंसी की तरह काम करना चाहिए। दिल्ली के कांस्टीटयूशल क्लब में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रामदेव ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मुझ पर घिनौना आरोप कांग्रेस लगा रही है कि मैने अपने गुरु को गायब कर दिया है पहले कांग्रेस बताये कि उसने सुभाष चंद्र बोस से लेकर जयप्रकाश नारायण, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, डॉ दीनदयाल उपाध्याय और लालबहादुर शास्त्री को कहां गायब किया है। उन्होंने कहा कि जिस समय हमारे गुरुदेव गुमशुदा हुए उस समय मै स्काटलैंड में था और मैने फोन करके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर महामहिम राष्ट्रपति से तक से गुहार लगाई है गौरतलब है कि बाबा रामदेव के गुरु 80 साल के स्वामी शंकर देव 2007 में हरिद्वार के कनखल आश्रम से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, मगर जांच बेनतीजा रही


Updated : 13 Oct 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top