Home > Archived > दबंग 2 में सलमान की भूमिका बेहतरीन होगी: अरबाज

दबंग 2 में सलमान की भूमिका बेहतरीन होगी: अरबाज

दबंग 2 में सलमान की भूमिका बेहतरीन होगी: अरबाज
X

नई दिल्ली | अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि फिल्म दबंग 2 से सलमान की एक नई पहचान बनने वाली है। उनका कहना है कि वर्ष 2010 की एक्शन से भरपूर फिल्म इस फिल्म के सीक्वल में सलमान खान अपने जीवन के अब तक के बेहतरीन किरदार में दिखेंगे। अरबाज ने कहा कि सलमान खान की बहादुरी को दर्शकों ने सराहा है और उसे पसंद भी किया है। अरबाज ने कहा कि इस फिल्म में सबकुछ है जो कि दर्शक अपने इस दबंग हीरो से उम्मीद करते हैं। आप इसमें चुलबुल पांडे के सभी कारनामे और उसकी बहादुरी देख सकेंगे। सलमान की यह विशेष छवि फिल्म वांटेड से बनी है और जो रेडी, बॉडीगार्ड और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में सफलता का मूल मंत्र बनी। 45 वर्षीय अरबाज फिलहाल कानपुर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि लोगों को इस फिल्म से कुछ अलग की उम्मीद होगी, लेकिन यह पहली फिल्म की तरह ही बेहद साधारण है। यदि मैं दबंग का प्रशंसक हूं तो मैं निश्चित रूप से कुछ खास दृश्यों को जरूर देखना चाहूंगा।



Updated : 1 Oct 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top