पाकिस्तानी सेना शिविर पर आतंकी हमला, 10 सैनिक 100 आतंकी ढेर

पाकिस्तानी सेना शिविर पर आतंकी हमला, 10 सैनिक 100 आतंकी ढेर
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में एक सैन्य चौकी $img_titleपर आतंकियों के हमले में दस पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। आतंकियों के हमले का जवाब देते हुए सेना ने 40 आतंकवादियों को भी मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार मिलिट्री पोस्ट पर कम से कम 100 आतंकियों ने हमला किया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दस पाकिस्तानी सैनिक और 40 आतंकी मारे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित कबायली इलाकों में पाकिस्तानी सेना कई आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
घायलों की संख्या की जानकारी नहीं लग सकी क्योंकि क्षेत्र में पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं है। सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने उन सैनिकों को निशाना बनाया जिन्होंने जोगी इलाके में सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहाड़ी को अपने नियंत्रण में लिया है। इस पहाड़ी पर पिछले हफ्ते लड़ाई के बाद कब्जा किया गया जिसमें छह सैनिक शहीद हुए और 20 आतंकी मारे गए। आतंकी उत्तरी वजीरिस्तान में पहुंच के लिए जोगी इलाके का इस्तेमाल करते हैं जिसे अमेरिका ने तालिबान और अलकायदा आतंकियों की पनाहगाह बताया है। 

Next Story