Home > Archived > तिब्बत : बौद्ध मठों बढ़ा चीनी पहरा

तिब्बत : बौद्ध मठों बढ़ा चीनी पहरा

तिब्बत : बौद्ध मठों बढ़ा चीनी पहरा
X

बीजिंग। सिचुआन प्रांत में तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शनों को देखते
$img_titleहुए चीन ने तिब्बत में बौद्ध मंदिरों और मठों पर निगरानी बढ़ा दी है।
इस क्षेत्र में अराजक तत्वों को घुसने से रोकने के लिए भी सख्ती बरती जा रही है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किए जा रहे आत्मदाह के विरोध में पिछले हफ्ते वहां विरोध प्रदर्शन हुआ था। पाबंदी हटाने और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की वापसी की मांग को लेकर हाल ही में चार भिक्षुओं ने आत्मदाह किया था।
तिब्बत की राजधानी ल्हासा में एक शीर्ष अधिकारी क्वी झाला ने स्थानीय संस्थाओं को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। कई राष्ट्रीय राजमार्गों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की ल्हासा इकाई के सचिव झाला ने अखबार ल्हासा डेली को बताया कि दलाई लामा द्वारा बढ़ावा दिए जाने वाले अलगाववादी संगठनों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने सोमवार को खबर प्रकाशित की थी कि दलाई लामा पश्चिमी ताकतों का समर्थन हासिल करने के लिए अशांति पैदा करना चाहते हैं। दलाई लामा को पश्चिमी देशों की कुछ सरकारों और मीडिया से वित्ताीय मदद मिल रही है जिनका चीन के खिलाफ अपना एजेंडा है।


Updated : 31 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top