Home > Archived > रेल किराया बढऩा तय!

रेल किराया बढऩा तय!

रेल किराया बढऩा तय!
X

नई दिल्ली। महंगाई से त्रस्त आम आदमी पर जल्द ही एक और मार undefinedपडऩे वाली है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार एसी क्लास में किराए में बढ़ोतरी तय है। वित्तीय संसाधनों में कमी के कारण आम फंड को बढ़ाने के लिए रेल किराए में बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वित्त मंत्रालय और योजना आयोग की तरफ से भी किराए में बढ़ोतरी का दबाव बढ़ता जा रहा है।
आंतरिक राजस्व बढ़ाने में आ रही दिक्कतों और वित्त मंत्रालय से उचित मदद नहीं मिलने के कारण किराए में बढ़ोतरी तय है। उल्लेखनीय है कि पिछले आठ साल से रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक किराए में संभावित बढ़ोतरी को लेकर रेलवे बोर्ड ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक किराए में 10 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हर 500 किलोमीटर की यात्रा पर 35 रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी हाल ही में किराए में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे।

Updated : 30 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top