1700 पॉइंट्स से ऊपर सिमटा सेंसेक्स

1700 पॉइंट्स से ऊपर सिमटा सेंसेक्स
X

मुंबई। जनवरी की वायदा सीरीज के सेटलमेंट के दिन शेयर बाजार का कारोबार पॉजिटि$img_titleव ज़ोन में बंद हुआ। मेटल, ऑटो और टेक्नॉलजी शेयरों में बढ़त रही। आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81 पॉइंट्स ऊपर 17044 पॉइंटस पर बंद हुआ।
वहीं, एनएसई का निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 5158 पॉइंट पर सिमटा। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 5174 पॉइंट का हाई बनाया और लो देखा 5130 पॉइंट का। इसके अलावा, मिडकैप इंडेक्स 1.29 पर्सेंट चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 पर्सेंट मजबूत हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्सेस में मेटल इंडेक्स 1.60 पर्सेंट चढ़ा, आईटी इंडेक्स 1.11 पर्सेंट ऊपर आया और ऑटो इंडेक्स 0.98 पर्सेंट मजबूत हुआ। कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.44 पर्सेंट गिरा और रीयल्टी इंडेक्स 0.13 पर्सेंट गिरा। 

Next Story