Home > Archived > रूस ने भारत को परमाणु क्षमता संपन्न पनडुब्बी सौंपी

रूस ने भारत को परमाणु क्षमता संपन्न पनडुब्बी सौंपी

मास्को । रूस ने परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से युक्त के-152 नेरपा पनडुब्बी भारतीय नौ सेना को सौंप दी है। रूस ने 90 करोड़ डॉलर के समझौते के तहत परियोजना 971 श्चुका-बी श्रेणी की ये पनडुब्बी 10 साल के लिए भारत को दी है। इसे आईएएनएस चक्र नाम दिया जाएगा।
भारतीय नौ सेना को पनडुब्बी का हस्तांतरण पूर्वी प्रिमोर्ये क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। पनडुब्बी के रूसी चालक दल के सदस्यों ने अपने भारतीय समकक्षों को प्रशांत महासागर में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर रूस में भारत के राजदूत अजय मल्होत्रा, यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख रोमन त्रोत्सेंको, ईस्टर्न मिलिट्रीय डिस्ट्रिक्ट कमांडर एड़मिरल कोंस्तांतिन सिदेंको और अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Updated : 23 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top