Home > Archived > दुर्घटनाग्रस्त जहाज के यात्रियों का दल स्वदेश पहुंचा

दुर्घटनाग्रस्त जहाज के यात्रियों का दल स्वदेश पहुंचा

दुर्घटनाग्रस्त जहाज के यात्रियों का दल स्वदेश पहुंचा
X


$img_title

नई दिल्ली । इटली में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए क्रूज शिप कोस्टा कोनकोर्डिया से बचाए गए भारतीयों यात्रियों का पहला दल बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंच गया। डूबने से बचाए गए कुल 201 भारतीयों में से पहले दल में 15 यात्री अमीरात एअरलाइंस के विमान से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त क्रूज पर कुल 203 भारतीय सवार थे जिसमें 202 चालक दल के सदस्य थे। हादसे में एक भारतीय अभी तक लापता है। वहीं, विशेष विमान से विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इटली में दुर्घटनाग्रस्त हुए जलयान से बचकर आए सभी यात्रियों के लिए देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हो सके। विदेश मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर अपने सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।
कृष्णा ने कहा कि मंत्रालय ये सुनिश्चित करेगा कि हादसे में जीवित बचे सभी यात्री अपने गृह नगर सुरक्षित पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों की देखभाल के विशेष इंतजाम किए गए हैं। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि घर पहुंच कर वे सामान्य जीवन जी सकें। विदेश मंत्री ने बताया कि हादसे में लापता एक भारतीय व्यक्ति को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जीवित बचे सभी लोगों को 100 यूरो दिए गए हैं साथ ही जो भारतीय वहां पर कर्मचारी थे उन्हें कंपनी से पूरी बकाया राशि मुआवजे के साथ मिल जाएगी। इस दुर्घटना में 11 लोग मारे गए, 60 लोग घायल हुए हैं जबकि 15 लोग अभी भी लापता हैं। 

Updated : 19 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top