जोधपुर। राजस्थान के नर्स भंवरी देवी हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी अशोक विश्नोई ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अशोक विशनाराम विश्नोई का भाई है। उस पर भंवरी देवी की हत्या के बाद उसकी लाश जलाने में मदद का आरोप है।
सीबीआई उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इधर, भंवरी को जलाकर राख नहर में बहाने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम और कैलाश जाखड को सीबीआई ने दो दिन और रिमांड पर लिया है। दूसरी तरफ जेल में बंद लूणी विधायक मलखान सिंह और भंवरी के पति अमरचंद समेत पांच आरोपियों को सोमवार को दुबारा कोर्ट में पेश करने पर उनकी न्यायिक हिरासत 30 जनवरी तक बढा दी गई।
सीबीआई ने कैलाश जाखड को पक़डने के बाद उसकी निशानदेही पर विशनाराम को भी पुणे से गिरफ्तार कर लिया था। ये दोनों 5 जनवरी से रिमांड पर चल रहे हैं। उन्हें जालोडा में मौके पर ले जाकर नहर से भंवरी की हाथघडी व अधजली हडि्डयां बरामद की थी, लेकिन खड्डे की मुरड खोदने वाले फावडे और शव जलाने में जिस मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला था, वह बरामद नहीं हो सकी। गौरतलब है कि भंवरी देवी जोधपुर के बिलाडा इलाके से सितंबर में लापता हो गई थी।
बाद में जांच में यह सामने आया कि उसकी अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को खुर्द-बुर्द कर दिया गया। इस मामले में राज्य के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सहित कई लोग जेल में बंद हैं।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

भंवरी का शव जलाने में मददगार अशोक का समर्पण
X
X
Updated : 2012-01-17T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire