गिलानी को सुप्रीमकोर्ट ने थमाया अवमानना का नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिजानी को अवमानना का नोटिस जारी किया है।
भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ केस खोलने के लिए स्विस बैंक के अधिकारियों को खत लिखने के निर्देश पर सरकार की ओर से जवाब न मिलने पर कोर्ट ने आज गिलानी को नोटिस जारी किया है।
अदालत ने इस मामले में गिलानी को 19 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन सैन्य शासन परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रीय सुलह समझौता अध्यादेश (एनआरओ) के तहत राष्ट्रपति जरदारी सहित आठ हजार अन्य लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में आम माफी दी थी।
इस कानून का लाभ उठाने वाले में राट्रपति जरदारी, गृह मंत्री रहमान मलिक, कई अन्य मंत्र, वरिष्ठ नेता और सरकारी कर्मचारी शामिल है। एनआरओ को रद्द किए जाने के खिलाफ धन की कथित हेराफेरी के मामले को फिर से खोलने के लिए खिले। सरकार ने यह कहते हुए ऎसा करने से इनकार कर दिया कि राष्ट्रपति को संविधान के तहत इससे छुट हासिल है।