Home > Archived > भारत में बुलेट ट्रेन चलाने का इच्छुक जापान

भारत में बुलेट ट्रेन चलाने का इच्छुक जापान

नई दिल्ली । भारत में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान बेताब है। यही नहीं, वह चाहता है कि भारत में बनने वाले छह हाईस्पीड कॉरीडोर पर उसी की लेट ट्रेनें चलें। इसके लिए जापानी कंपनियों के साथ उनकी सरकार भी जीतोड़ कोशिश कर रही है।
जापान के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हाईस्पीड कॉरीडोर की पटरियां, सिग्नल सिस्टम, बुलेट ट्रेन एवं उनके कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के लाव-लश्कर के साथ भारत आए हुए हैं। यह दल भारत भर में घूम-घूम कर अपनी बुलेट ट्रेन तकनीक को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताने में जुटा है। दिल्ली में पिछले दो दिनों तक जापानी प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी, वित्त मंत्रालय तथा योजना आयोग के अधिकारियों तथा पत्रकारों को यही समझाने में जुटा रहा। लंबा चौड़ा प्रजेंटेशन पेश कर सबको यह बताने की कोशिश की गई है कि भारत के लिए जापानी बुलेट ट्रेन से बेहतर, सुरक्षित और कोई हाईस्पीड ट्रेन तकनीक नहीं है। चीन की हाईस्पीड ट्रेन तो बिलकुल नहीं, जिसमें पिछले दिनों ही दुर्घटना हो चुकी है। जापानी बुलेट ट्रेनें पूरी तरह दुर्घटनामुक्त हैं। जापानी दल में वहां के लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एवं सांस्कृतिक मंत्री ताकेशी माएदा के अलावा जापान रेलवे ब्यूरो के महानिदेशक अकिहिको तमूरा, ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के अध्यक्ष सातोशी सेईनो, कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तादाहारू ओहाशी तथा भारत में जापान के राजदूत अकीताका साइकी के अलावा हिताची के प्रतिनिधि भी शामिल थे। 

Updated : 14 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top