बाल्टी लेकर अमर सिंह मांगेगे वोट

बाल्टी लेकर अमर सिंह मांगेगे वोट
X

लखनऊ । चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए छोटे राजनीतिक दलों को उनके चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। इन्हीं राजनीतिक पार्टियों में एक पार्टी सपा से निष्का$img_titleसित नेता अमर सिंह की भी जिन्हें आयोग द्वारा बाल्टी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश में आम जनता में यह चर्चा आम हो चुकी है कि अब अमर सिंह बाल्टी पकडक़र वोट मांगने के लिए जनता के बीच जाएंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि अमर सिंह अपनी बाल्टी में कितने वोट डलवा पाते हैं।
चुनाव आयोग ने इस आवंटन के साथ यह शर्त भी जोड़ रखी है कि इन छोटे दलों को प्रदेश की कम से कम दस फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने होगे तभी वे इन चुनाव चिन्हों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
अमर सिंह के अलावा राज्य की एक और पार्टी अपना दल को कप प्लेट छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने भी 54 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है इसलिए उसे नारियल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। राजा बुंदेला की पार्टी बुन्देलखण्ड कांग्रेस को बिजली का खंभा मिला है तो राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल को चुनाव आयोग ने केतली हाथ में थमा दिया है।

Next Story