बेटे को टिकट नहीं मिला तो दिया इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक गुलाम खां ने अपने बेटे की टिकट काटे जाने से नाराज होकर आज बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
गुलाम खां ने प्रदेश के बसपा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजे अपने इस्तीफे मे बसपा नेतृत्व पर आरोप लगाया है कि उनके बेटे युनूस सलीम उर्फ बाबू खां को पहले टिकट दिया गया और बाद में सिर्फ इसलिए काट दिया गया कि वह मजहब के अनुरूप टोपी पहनते और दाढ़ी रखते हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि वह और उनका पूरा परिवार शुरू से ही बसपा के प्रति निष्ठावान रहा है और पार्टी के लिए पूरे मन से काम करते रहे है जिस आधार पर उनके बेटे का टिकट काटा गया है वह अनुचित है। बसपा विधायक गुलाम खां ने ऐलान किया कि वे कैसरगंज क्षेत्र ने अपने बेटे युनूस सलीम को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाएंगे।


Next Story