बिग बॉस से निकाले जाने से नाराज

मुंबई
पूजा मिश्रा को बिग बॉस शो से बाहर कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने हाउसमेट सिद्धार्थ के साथ हिंसक बर्ताव किया। घर से बाहर निकाली गईं वीजे एवं मॉडल पूजा मिश्रा का मानना है कि शो से उन्हें बाहर निकाला जाना अनुचित है।
पूजा मिश्रा यह जानकर स्तब्ध हैं कि उन्हें हिंसक, ड्रग लेने वाली, झगड़ालू और न जाने क्या-क्या कहा गया है। पूजा का कहना है कि इस तरह इमेज को लेकर वे कैसे लोगों का सामना करेंगी, वे नहीं जानती। पूजा के अनुसार बिग बॉस के हाउसमेट्स ने उन्हें गलत समझा और वे अलग-थलग पड़ गई थीं। जहां तक सिद्धार्थ के साथ हिंसक व्यवहार का सवाल है तो पूजा का कहना है कि उन्होंने हिंसक व्वयहार नहीं किया है बल्कि सिद्धार्थ लगातार उनके साथ बदतमीजी कर रहा था।
शो की सर्वाधिक विवादास्पद और लोकप्रिय प्रतिभागी पूजा को शो से तब बाहर कर दिया गया जब उन्होंने बहस के दौरान सिद्धार्थ को धक्का दे दिया था। शो से बाहर निकाले जाने से पहले पूजा आठ हफ्ते तक बिग बॉस के घर में रहीं।