- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
Tourist Places Closed: जम्मू कश्मीर के 48 पर्यटक स्थल किये बंद, पहलगाम हमले के बाद लिया बड़ा फैसला

Jammu and Kashmir 48 Tourist Places Closed : श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के 48 पर्यटक स्थल को बंद कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि, पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। आतंकी हमलों की संभावना के बारे में खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद जम्मू-कश्मीर की सरकार ने पर्यटक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में स्थित करीब 50 सार्वजनिक पार्क और उद्यान बंद कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर कश्मीर के 87 सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों में से 48 के गेट बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और आने वाले दिनों में सूची में और स्थानों को जोड़ा जा सकता है।
कुपवाड़ा, बारामुल्ला और अखनूर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर वॉयलेशन
पाकिस्तान द्वारा LOC पर लगातार गोलीबारी जारी है। जानकारी सामने आई है कि, कुपवाड़ा और बारामुल्ला के साथ - साथ अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वॉयलेशन किया गया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का प्रभावी रूप से जवाब दिया गया।
गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में गोलियां 26 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर कहकर गोली मार दी। इस हमले में करीब 14 लोग घायल हुए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली। फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उस हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान मारे गए थे।