नगर के समस्त हैंडपंपों में मोटर कनेक्शन के लिए नपा पार्षद खुशबू अतुलकर ने लिखा पत्र

नगर के समस्त हैंडपंपों में मोटर कनेक्शन के लिए नपा पार्षद खुशबू अतुलकर ने लिखा पत्र
जल संकट से निपटने करे पहल

आमला/वेब डेस्क। आमला के वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कुमारी खुशबू अतुलकर ने नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका मुख्य अधिकारी के नाम एक पत्र लिखकर नगर के समस्त वार्डों में लगे हैंडपंप में मोटर डालकर विद्युतीकरण करने की मांग पार्षद खुशबू अतुलकर ने की है। आमला नगर के समस्त पार्षदों से चर्चा कर हैंडपंप में मोटर पंप डालकर विद्युत कनेक्शन करने की मांग की गई है। पार्षद ने बताया कि आए दिन वार्डवासियों एवं नगर वासियों द्वारा शिकायतें की जा रही है कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत जो 24 घंटे शुद्ध जल देने की बात कही जा रही थी। वह कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है साथ ही दूषित पानी और बहुत ही कम मात्रा में पानी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है। जिससे नगरवासियों को पानी की कमी से अत्यधिक परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए आज शुक्रवार को मेरे द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा जल्दी हैंडपंपों में मोटर पंप डालकर विद्युत कनेक्शन करने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन में समस्त नगर सहित वार्ड क्रमांक 9 में बढा़ईचाल, बल्लाचाल, बस स्टैंड सहित पूजा सक्सेना एवं रेशमी सातनकर के मकान के पास के हैंडपंपों में मोटर डालने की मांग की गई है।

Next Story