ये चंडीगढ़ निवासी फिटनेस ट्रेनर वासु बिंद्रा हैं। अपने सुंदर गठीले बदन और बॉडी शेप की बजह से सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं।
Image Credit - Vasu Bindra
वासु बिंद्रा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से जुड़े हुए हैं। और उन्हें लगातार फिटनेस टिप्स देते रहते हैं।
सपना
वासु बिंद्रा की तरह प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखना हर युवा का सपना होगा। उतनी ही मेहनत भी करनी होगी।
मेहनत
आवश्यक मार्गदर्शन में यदि लगातार मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता जरूर मिलेगी।
फिटनेस टिप्स
इसके लिए वासु बिंद्रा से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर टिप्स भी ले सकते हैं।
नियम बनाना
टिप्स लेने के साथ ही नियमित रूप से नियम बनाकर कड़ी मेहनत करें। खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
परफेक्ट बॉडी
कम और हल्की एक्सरसाइज से शुरुआत कर इसे धीरे-धीरे बढ़ाए। इससे मसल्स पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ेगा।
जरुरी बात
परफेक्ट बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज टिप्स, डाइट, सावधानियां और धैर्य रखना जरूरी है। VBSK FITNESS के फाउंडर ट्रेनर वासु बिंद्रा से टिप्स ले सकते हैं।