राजनीतिक गलियारों से खेल जगत तक चर्चा

हरलीन के पहले T 20 मैच में लिए कैच ने किया आकर्षित
भारत मैच हारा हरलीन ने दिल जीता
भारत भले ही पहला टी-20 हार गया लेकिन मैच में हरलीन के कैच ने सभी का दिल जीत लिया
ऐसे पकड़ा कैच
हरलीन ने लॉन्ग-ऑफ पर क्षेत्ररक्षण करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स का शानदार कैच लपका
सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
सचिन ने कैच ऑफ द ईयर का ख़िताब दिया
खेल मंत्री ने बताया शानदार
खेल मंत्री अनुराग ने कहा शानदार कैच लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
वर्ष बाधित मैच में भारत की हार
बारिश के समय भारतीय टीम डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 18 रन पीछे थी, इग्लेंड जीती
हरलीन ने बनाए 17 रन
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 29, हरलीन देओल 17 और दीप्ति शर्मा 4 रन बनाए