मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म का वाट्सएप का भारत समेत विश्व के कई देशों में उपयोग किया जाता है।
मेटा ने अपने स्वामित्व वाले चैटिंग एप वाट्सएप के लिए नया डेस्कटॉप ऐप लांच किया है।
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा करते हुए कहा की वाट्सएप के विंडो यूजर्स के लिए नया एप लांच किया जा रहा है।
मेटा का कहना है कि नए विंडोज व्हाट्सएप एप लांच होने से डिवाइस के बीच चैट करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
मेटा का दावा है कि नए एप के आने के बाद विंडोज यूजर्स 8 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
वहीं नए फीचर के बाद ऑडियो कॉल के लिए पार्टिसिपेंट की संख्या 32 हो सकती है।
व्हाट्सएप ने बताया है कि अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक समय में 4 डिवाइस में लिंक कर सकेंगे।
मेटा ने बताया कि नए एप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का भी ध्यान रखा गया है। जिसके कारण इससे टैबलेट और कम्प्यूटर्स पर चैट करना सुरक्षित है ।
व्हाट्सएप का ये नया फीचर्स यूजर्स के पर्सनल मैसेज के साथ- साथ कॉल्स और मीडिया फाइल्स को भी सुरक्षित रखने में सक्षम है।