भारत में आज देश का पहला UPI एटीएम लॉन्च हुआ है।
मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में इसे प्रदर्शित दिखाया गया है।
इस ATM के इस्तेमाल के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI ATM डेवलप किया है।
विदड्रॉल के लिए ATM मशीन पर UPI कार्डलेस कैश को सिलेक्ट करें।
इसके बाद 100, 500, 1000, 2000, 5000 जैसा अमाउंट चुनें।
इसके बाद ATM पर QR कोड डिस्प्ले होगा। UPI ऐप से स्कैन करें।
अंत में UPI पिन दर्ज करें, अब कैश बाहर आ जाएगा।
UPI ATM से एक बार में 10,000 रुपए निकाले जा सकते हैं।