Truecaller एप की मदद से अनजान नंबर की जानकारी मिलती है
अगर आप Truecaller का यूज नहीं करते फिर भी आपका नाम इसके डेटाबेस में हो सकता है
Truecaller के डेटाबेस से नाम आप एक प्रक्रिया के तहत हटा सकते है।
डेटाबेस से नाम हटाने के लिए आपको Truecaller अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा।
Truecaller अकाउंट ओपन कर इसके सेटिंग में जाकर About ओपन करें और फोन नंबर कंट्री विथ कोड डाले
इसके बाद आप I'm not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करें और अनलिस्ट फोन नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के बाद आपका फोन नंबर 24 घंटे के बाद आपका Truecaller डेटाबेस से हट जाएगा।