मेसेजिंग एप Telegram में नया फीचर आया है, जो आपको WhatsApp यूज करना भूला देगा।
यूजर्स अब नोटिफिकेशन टोन्स सेट करने के साथ किसी कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकेंगे
इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर Notifications and Sounds में जाना होगा.यहां से चैट के लिए नए टोन और साउंड सेट कर सकते है
नोटिफिकेशन टोन को पॉज कर सकते हैं। इसके लिए कन्वर्सेशन में जाकर Disable Sound क्लिक करना होगा
नए अपडेशन में Auto-Delete का भी ऑप्शन मिलेगा।
Auto-Delete को 2 दिन, 3 हफ्ते, 4 महीने या उससे ज्यादा के लिए शेड्यूल किया जा सकता है।
नए अपडेट के बाद आप जब टैक्सट को दूसरे चैट्स में फॉरवॉर्ड करेंगे तब रिप्लाई प्रीव्यू भी दिखेगा।
नए अपडेशन के बाद आप मैसेज को सीक्रेटली भेजने के साथ सेंडर का नाम और मीडिया कैप्शन हाइड कर सकते हैं।
Telegram ने Bot को लेकर भी अपडेट जारी किया है. इसमें Bot Revolution और Instantly Configure Bot Admins शामिल हैं