कंपनी ने हाल ही में Tagg Verve Connect Ultra को पेश किया है
Tagg Verve Connect Ultra में स्क्वायर डायल दिया गया है. ये क्लासिक लुक के साथ आती है .
इस स्मार्टवॉच में 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये काफी बड़ा डिस्प्ले है.
AMOLED स्क्रीन की वजह से इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी ऑप्शन मिलता है. इसका धूप में भी आसानी से यूज किया जा सकता है।
Tagg Verve Connect Ultra में आपको हेल्थ रिलेटेड कई फीचर्स हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SpO2 देख सकते है।
इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. ऐप से कनेक्ट होने के बाद ही इस फीचर को यूज किया जा सकता है।
फुल चार्ज करने पर और सभी फीचर्स के साथ दो से दिन तक आप इस वॉच को यूज कर पाएंगे
फोन कनेक्ट होने पर सीधे वॉच से कॉल रिसीव या डायल कर सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,000 रुपये से कम है.