सैमसंग ने भारत में 8 साल बाद 6 नए लेपटॉप लांच किए है
इनमें Galaxy Book 2 360, Galaxy Book 2 Pro 360, Galaxy Book 2 Business और  Galaxy Book Go शामिल है
इनमे से Galaxy Book Go सबसे सस्ता लैपटॉप है, इसमें Qualcomm Snapdragon 7c Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
Galaxy Book 2 की कीमत 65,990, Galaxy Book 2 360 की कीमत 99,990, Galaxy Book 2 Pro की कीमत 106,990 रुपये है
सैमसंग ने लैपटॉप्स में Bixby, Link Sharing, Quick Share, Samsung Gallery, Samsung Notes जैसे फीचर दिए है।
गैलेक्सी बुक गो में 14 इंच स्क्रीन, इसमें 180-डिग्री हिंज और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला विंडोज 11 है।
सैमसंग और अमेजन की अपनी वेबसाइट पर इन लेपटॉप्स की बिक्री शुरू हो गई है।