Redmi के दो नए मॉडल पेश

Redmi ने 32 और 43 इंच के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए है
शानदार HD डिस्प्ले
32 इंच मॉडल में HD रेडी डिस्प्ले है, जबकि 43 इंच मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है
एंड्रॉयड TV
दोनों टीवी में एंड्रॉयड टीवी 11 दिया गया है
डॉल्बी ऑडियो
दोनों टीवी में 20W ऑडियो और DTS वर्चुअल एक्स के साथ Dolby 5.1 सराउंड साउंड भी मिलेगा
मल्टी कनेक्टिविटी
डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, मिराकास्ट एप, दो HDMI, दो USB 2.0, एक AV, एक 3.5mm का हेडफोन जैक, एक इथरनेट और एक एंटीना पोर्ट
वॉयस कंट्रोल
दोनों टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल मिलेगा
सबसे कम कीमत
32 इंच वाला मॉडल की कीमत 15999, 43 इंच की कीमत 25,999