realme ने भारत में अपना पहला टैबलेट पेश कर दिया है, जिसका नाम Realme Pad रखा गया है।

पिछले ही महीनेकि कंपनी ने Realme Book Slim के लॉन्च के साथ अपने लैपटॉप लाइनअप का विस्तार किया था।
ये टैबलेट दो कलर वैरिएंट – ‘रियल ग्रे’ और ‘रियलमी गोल्ड’ में पेश किया गया है।
किफायती दामों के चलते Realme Pad में MediaTek Helio G80 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
82.5% Screen to Body Ratio और 2000×1200 Px रिज़ॉल्यूशन के साथ 10.4-इंच का WUXGA+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
ये पैनल चार स्क्रीन मोड को सपोर्ट करता है – रीडिंग, नाइट, डार्क और सनलाइट मोड। (Realme Pad) टैबलेट को प्रीमियम व मजबूत लुक देने के लिए एल्यूमीनियम ऐलॉय से बनाया गया है।
टैब में 4GB तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। 4G सेल्युलर कनेक्टिविटी मिलती है। केवल वाई-फाई संस्करण (Wi-fi Version) भी पेश किया है।
इस टैबलेट की मोटाई सिर्फ 6.9mm है व वजन 440 ग्राम है।
इसमें Back में 8MP का सेंसर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स के उपयोग के लिए Front में 8MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Realme Pad के Wi-Fi वर्जन वाले 3GB + 32GB बेस वैरिएंट के लिए आपको ₹13,999 चुकाने होंगें।