Realme ने भारत में मोबाइल के बाद अब फ्रिज लॉन्च कर दिया है।
Realme ने भारत में सिंगल और डबल डोर दोनों सेगमेंट रेफ्रिजरेटर को पेश किया है।
Real me ने सिंगल डोर वैरिएंट में 195L और 215L को 2-स्टार और 3-स्टार रेटिंग ऑप्शन में पेश किया गया है।
डबल डोर वैरिएंट में 260L, 280L, 308L और 338L कैपिसिटी के साथ पेश किया गया है।
इस फ्रिज में Cooling Control Knob दिया गया है, जिससे बाहर के टेम्परेचर के हिसाब से अंदर के टेम्परेचर को कंट्रोल किया जा सकता है.
Real me के सिंगल डोर में लार्ज 12L वेजिटेबल स्टोरेज दिया गया है जोकि स्पिल-प्रूफ ग्लास शेल्व्स के साथ आते हैं।
फ्रीज में deodorizer दिया गया है कंपनी का दावा है कि इससे फ्रिज के अंदर बदबू नहीं आती है।
Realme रेफ्रिजरेटर को 12,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।