Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro भारत में 16 फरवरी को लांच होंगे।
ये दोनों फोन नए “लाइट शिफ्ट” डिज़ाइन के साथ आएंगे, जिसके तहत सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर इनका रंग बदल जाएगा।
Realme 9 Pro+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, 50MP का मेन और Sony IMX766 सेंसर दिया जाएगा।
Realme 9 Pro+ के मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर के साथ आने की पुष्टि की गई है।
Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+में 6.59-इंच LCD FHD+ 120Hz डिस्प्ले मिलेगा
Realme 9 pro सीरीज फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।
Realme 9 Pro series फोन हैंडसेट एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलेगा और इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
भारत में इन दोनों फोन्स की शुरुआती कीमत 17000 रूपए होगी।