22 जुलाई को देर शाम लॉन्च हुआ लेटेस्ट Nord सीरीज का OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन
Nord 2 में 6.43 इंच की 1080x2400 पिक्सल में FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है, इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz और Aspect Ratio 20:9 है।
इसमें 3 बैक कैमरे दिए गए हैं जिसमे Sony IMX766 सेंसर के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
AI based कैमरा के साथ फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6, जीपीएस, ए-जीपीएस और NFC सपोर्ट मिलेगा। लेकिन 3.5 ऑडियो जैक फीचर नहीं दिया है।
इसमें 4500mAh की बैटरी दी है जो फोन के साथ आने वाले फास्ट चार्जर से 0 से 65% तक केवल 15 मिनट में ही चार्ज हो जाता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Octa Core Dimensity 1200 AI के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया है। फोन 3 कलर - Blue Haze, Gray Sierra और Green Wood (भारत विशेष) में लांच किया गया है।
शानदार OnePlus Nord 2 5G बिक्री Amazon और वनप्लस वेबसाइट पर 26 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
HDFC बैंक ग्राहक को छूट
6 GB RAM और 128 RAM स्टोरेज मॉडल की कीमत रु. 27,999, 8 GB RAM और 128 GB की कीमत रु. 29,999 एवं 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत रु. 34,999 है।