Motorola ने भारत में नए स्मार्टफोन Moto G54 5G और Moto G54 Power लॉन्च किया है।
मोटो जी54 और मोटो जी54 पावर 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है।
मोटो जी54 और मोटो जी54 पावर फोंस की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Moto G54 और Moto G54 Power में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोससर दिया गया है।
Moto G54 के बैक पैनल फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है
Moto G54 Power 50एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है।
Moto G54 और Moto G54 Power में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटो जी54 पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है।
मोटो जी54 पावर में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच बैटरी मिलती है।