LG ने अपने घरेलू बाजार में लांच किया टेबलेट।
कंपनी के अनुसार नए LG Ultra Tab में 10.35-इंच की IPS LCD है।
Android टैबलेट को LG की कोरिया वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.
टैबलेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है।
टैबलेट की IPS एलसीडी का रिज़ॉल्यूशन 2000 x 1200 px है, जबकि इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
LG Ultra Tab सिंगल चारकोल ग्रे रंग में उपलब्ध है, डिस्प्ले के किनारों पर चार स्पीकर हैं।
यूजर्स को फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ ऑटोफोकस के साथ 8MP का मेन कैमरा मिलता है.
टैबलेट में 7040mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
LG Ultra Tab की कीमत 4,26,000 KRW (लगभग 26,000 रुपये) है।