जियो ने चार धाम में से एक केदारनाथ यात्रा के रास्ते में 4G मोबाइल सर्विस लॉन्च की है।
मोबाइल टावर लगने से तीर्थयात्री अपने परिजनों के साथ वीडियो और वॉयस कॉल के माध्यम से जुड़ सकेंगे।
गौरीकुंड से लेकर हिमालय की घाटी में मोबाइल सर्विस पहुंचाने वाला Jio पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है
चेयरमैन अजेन्द्र अजय ने रविवार यानी 29 मई को जियो की मोबाइल सर्विस का उद्घाटन किया है।
सोनप्रयाग में एक बहुत ही अहम हॉल्ट लोकेशन पर फुल कैपेसिटी वाला टावर लगाया गया है।
जिओ ने छोटी लिंचोली, लिनचोली और रुद्रपॉइंट में तीन टावर पहले ही लगाए जा चुके हैं।
केदारनाथ मंदिर का कपाट खुलते ही यहां हर रोज हजारों की संख्यां में श्रद्धालु पहुंच रहे
इस साल नवंबर में दिवाली के बाद मंदिर के कपाट बंद होंगे।
कंपनी द्वारा इस रूट पर मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी बरकरार रखने के लिए ऑप्टिकल फाइबर (OFC) लिंक के जरिए कनेक्ट किया जा रहा है।