कंपनी ने इस साल की शुरूआत में iQOO Z7 5G लॉन्च किया था।

iQOO Z7s 5G और Z7 5G दोनों फोन में बड़ा अंतर चिपसेट का है।
Z7 5G में मीडियाटेक चिप जबकि Z7s में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
स्मार्टफोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 64MP कैमरा और 44W की फास्ट चार्जिंग है
Advt
Z7s 5G में 6.38-inch का एमोलेड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स की Peak ब्राइटनेस दी गई है।
16MP फ्रंट रियर पैनल में और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
Z7s 5G दो वैरिएंट में Available है।
6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 18,999 रुपए है।