अमरीका की दिग्गज गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, आईबीएम,और एडोब जैसी टेक कंपनियों की कमान आज भारतीयों के हाथ में है।
भारतीय जिन अमेरिकी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं उनकी कंबाइंड मार्केट वैल्यू लगभग 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है, भारत की GDP से लगभग दोगुनी।
Parag Agrawal पांचवें भारतीय है जो अमेरिकी टेक कंपनी ट्विटर के CEO बने है।
सुन्दर पिचई इस सूची में दूसरा नाम है जो गूगल के CEO है।
अमेरिका की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी Microsoft के CEO सत्या नडेला है।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर निर्माता अमेरिकी कंपनी IBM के CEO भी भारतीय मूल के अरविन्द कृष्णा है
अमरीका की अन्य सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी Adobe के CEO शांतनु नारायण है S
इसके अलावा अजय बांगा अमेरिका की भुगतान तकनीक निर्माता कंपनी MasterCard के CEO रह चुके है
अमेरिका की दिग्गज कंपनियां संभाल रहे अधिकांश CEO ने भारत में IITs से पढाई की है।