भारत में नया HP Chromebook laptop (15a-na0012TU) लॉन्च किया है
नया HP Chromebook डुअल-टोन कलर फिनिश में आता है। इसमें HD डिस्प्ले, और NTSC विजुअल स्टफ मिलता है
15 इंच के इस लैपटॉप में 4GB RAM और 128GB eMMC-बेस्ड स्टोरेज है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है।
इस लैपटॉप में Google One मेंबरशिप के साथ 100GB फ्री गूगल क्लाउड स्टोरेज मिलता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो नए क्रोमबुक में WiFi 6, ब्लूटूथ 5 सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा यह 1.4 डिस्प्लेपोर्ट सपोर्ट मिलता है।
Chromebook में USB Type-C पोर्ट, USB-A पोर्ट, सिंगल हेडफोन जैक और माइक्रोफोन जैक दिया गया है।
नए HP Chromebook में 720 HD वेब कैमरा दिया गया है. इसमें ट्रैकबोर्ड के साथ बड़ा कीबोर्ड और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
HP Chromebook गूगल असिस्टेंट और Google Classroom सपोर्ट के साथ आता है।
इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 11 घंटे से अधिक का बैटरी बैकअप मिलता है।
HP Chromebook लैपटॉप 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है