हीरो स्प्लेंडर जल्द इलेक्ट्रिक (Electric Hero Scooter) अवतार में नजर आएगी
यह बाइक फुल चार्ज में 250 किमी तक बेफिक्र होकर चलेगी।
इसकी बैटरी को चार्ज होने में कम ही ऊर्जा की खपत होगी।
Hero Motocorp Splendor को Vida ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी।
ई-बाइक के बेस मॉडल की रेंज 120 किलोमीटर और टॉप मॉडल की रेंज 240 किलोमीटर की होगी.
इसकी कीमत 50 हजार से कम रहने का अनुमान है
इससे पहले मुंबई बेस्ड GoGoA1 नाम के एक स्टार्टअप ने स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी।
Hero Splendor Electric में दमदार फीचर्स के साथ ही ज्यादा टॉप स्पीड के साथ भी देखने को मिल सकती है.