Google Fiber के जरिए कंपनी 100Gbps तक की स्पीड अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को देगी.
भारत में फिलहाल Google Fiber सर्विस उपलब्ध नहीं है. इसके जरिए कंपनी यूएस के कस्टमर्स को सर्विस उपलब्ध करवाएगी।
अमेरिका के बाकी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स की स्पीड इतनी ज्यादा नहीं है. इसका फायदा सीधे तौर पर गूगल को मिलेगा .
Google Fiber कंपनी अभी 1Gbps का प्लान ऑफर करती है।
पिछले साल कंपनी ने 2/1Gbps डाउनलोड/अपलोड सर्विस को 100 डॉलर प्रति महीने के चार्ज पर लॉन्च किया था।
कंपनी 100Gbps की स्पीड देने का प्लान बना रही है. इस प्लान के साथ कंपनी 1TB क्लाउड स्टोरेज भी देती है.
Google ने घोषणा की है कि वो टैक्सट-टू-स्पीच वॉयस और साउंड को बेहतर बना रहा है।
बता दें कि भारत में 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. इससे यूजर्स को फास्ट इंटरनेट के अलावा क्लियर वीडियो और वॉयस कॉल क्वालिटी भी मिलेगी।
एयरटेल ने इसे सेलेक्टेड शहरों में ही पेश किया है। आने वाले कुछ महीनों में इसे देश के ज्यादातर शहरों में पेश कर दिया जाएगा।