FLiX S12 Pro Talk On स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है
स्मार्टवॉच में HD Bluetooth कॉलिंग, बड़ी स्क्रीन, मल्टी स्पोर्ट मोड और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।
यह स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और Udaan से बेची जा रहा है।
स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन इसे ऑफर रेट पर 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है
इस स्मार्टवॉच में 1.54-इंच की LCD स्क्रीन है, जिसका रेज्योलूशन 240 x 240 है।
इसकी बैटरी लगातार यूज करने पर 4 घंटे तक चलती है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट वॉच में Bluetooth v5.0 दिया गया है, इसे एंड्रॉयड और iPhone के साथ कनेक्ट किया जा सकता है
इसे कॉल करने के लिए यूज किया जा सकता है। ये वन-टच आंसर के साथ आती है।