हमें रोजाना ढेरों ऐसे Emails आते हैं, जो हमारे किसी काम के नहीं रहते।
कई लोग इन्हें समय रहते डिलीट नहीं करते तो देखते ही देखते हजारों ईमेल इकट्ठा हो जाते हैं।
इनमे से कई स्पैम मेल होते हैं या मार्केटिंग-एडवर्टाइजिंग कंपनियों के होते हैं, जो हमारे किसी काम के नहीं होते।
कई मेल बड़ी फाइल्स के साथ आते हैं जो जीमेल के स्टोरेज को जबरन जगह घेरते हैं।
एक-एक ईमेल छांटना सरदर्द भरा काम है और इसमें समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले बड़े अटैचमेंट वाले मेल को टारगेट करें।
इसके लिए सर्च बार में आपको तीन पैरामीटर दर्ज करने होंगे जैसे एक ईमेल साइज लिमिट, एक बिग्निंग डेट और एक एंड डेट।
अब आप सामने दिख रहे ईमेल को सिलेक्ट कर डिलीट आइकन पर क्लिक करें
प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, "Trash" सेक्शन पर जाएं और "Empty the recycle bin" ऑप्शन पर टैप करें।
Google One एक्स्ट्रा स्टोरेक के तीन प्लान Basic, Standard और Premium देता है। जिनकी कीमतें काफी कम है।