वाट्सएप एक बार अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में फंस गया है।
CCI ने इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी WhatsApp को नोटिस भेजा है।
आयोग ने व्हाट्सऐप द्वारा की जा रही देरी को एंटी ट्रस्ट प्रैक्टिस मानते हुए यह कार्रवाई की है।
WhatsApp ने CCI को नई प्राइवेसी पॉलिसी से संबंधित डॉक्युमेंट्स नहीं भेजे है
ऐसा माना जा रहा है कि वाट्सएप ने भारतीय यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत वॉलेंटरी आधार पर शिफ्ट कर लिया है।
CCI का मानना है कि WhatsApp की इस जांच का डेटा प्राइवेसी से कोई लेना-देना नहीं है।
CCI ने WhatsApp को इस जांच से पहले तीन नोटिस भेजे थे।
दो नोटिस मार्च 2021 में भेजे गए थे, जबकि एक नोटिस जून 2021 में भेजा गया।
यह केस अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है यानी पेंडिंग है।