हाई क्वालिटी कैमरा वाले इन फोन में मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्दी करें खरीदारी

10 हजार वाले फोन
इस लिस्ट में ज्यादातर स्मार्टफोन 10 हजार की रेंज में हैं लेकिन फोन के कैमरा जबरदस्त दिए गए हैं.
शाओमी Redmi 13C 5G
इस फोन में डबल बैक कैमरा हैं, एक 50 एमपी तो दूसरी 0.08 एमपी वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत लगभग 9 हजार रूपए है.
Poco C65
6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन आपको मिलेगा, मात्र साढ़े 6 हजार में, जिसमें 50 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है.
रियलमी Narzo N53
यह फोन 4, 64 के वैरियंट में इन दिनों 7 से 8 हजार में मिल रहा है। इसमें भी 50 मेगा पिक्सल का रियर और 8 का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।
Poco C51
4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज में यह फोन मात्र 5 हजार में आप अपना बना सकते हैं। वहीं, 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के लिए साढ़े 8 हजार खर्च करने होंगे।
रियलमी C55
यह फ़ोन 10 हजार के अंदर सबसे शानदार फोन है। इसका 4, 64 वैरियंट मात्र 8,499 रुपए में आप अपना बना सकते हैं।
रियलमी GT 6T
इस लिस्ट में एक और रियलमी का फोन जुड़ रहा है। जिसका कीमत 10 हजार से थोड़ा ऊपर है। लेकिन इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा और 50+8 एमपी का रियर कैमरा दिया हुआ है।