एपल ने मंगलवार को अपने वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लांच कर दिया।
इसके अलावा कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है।
कंपनी के iPhone 15, के चार वेरिएंट पेश किए है, जिसमें iPhone 15, 15 Plus,15 Pro और 15 Pro Max शामिल है।
कंपनी के अनुसार सभी मॉडल्स के लिए अब Pre-booking 15 सितंबर से शुरू होने वाली है जबकि बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले और iPhone 15 Plus में 6.7 inch का डिस्प्ले दिया गया है।
आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है जबकि आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप दी गई है।
iPhone 15 को पांच कलर वेरिएंट Pink, Yellow, Green, Blue, और Black में पेश किया गया है।
iPhone 15 की कीमत $799 (करीब 66,195 रुपए), वहीं iPhone 15 Plus की कीमत $899 (लगभग 74,480 रुपए) है।
आईफोन 15 सीरीज में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का पोट्रैट कैमरा मिलने वाला है।