OnePlus फैन्स को जल्द ही एक बड़ा झटका लगने वाला है।
कंपनी जल्द ही अपना पॉपुलर ‘अलर्ट स्लाइडर’ (Alert slider) फीचर सभी स्मार्टफोन्स में देना बंद करने वाली है।
वनप्लस अलर्ट स्लाइडर एक ऐसा फीचर है, जिसे कंपनी ने एंड्रॉयड की दुनिया में सबसे पहले शुरू किया था.
पनी ने अपने पहले फोन वनप्लस वन के साथ इस फीचर को पेश किया था.
कंपनी के केवल ‘Pro’ मॉडल्स में ही ‘अलर्ट स्लाइडर’ फीचर मिलेगा।
इसके अलावा, Oppo के फ्लैगशिप स्तर के फोन में भी यह फीचर मिलेगा।
OnePlus 10T कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है। इसमें नहीं मिलेगा Alert slider
OnePlus 10T फोन में 6.7 इंच का FHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है,
OnePlus One स्मार्टफोन लॉन्च के साथ अपने सभी स्मार्टफोन्स में इस पॉपुलर फीचर को देती आई थी। अब इसे बंद कर दिया है।