Apple ने सोमवार को एक इवेंट में थर्ड जेनरेशन के AirPods को भारत में लांच किया
भारत में 26 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होगी
AirPods (2nd generation) की नई कीमत 12,900 रुपये तय की गई है।
AirPods (3rd Generation) पिछली जेनरेशन की तुलना में छह घंटे तक सुनने का टाइम और चार घंटे तक के टॉकटाइम के साथ एक घंटे की एक्सट्रा बैटरी लाइफ देते हैं।
Apple AirPods (3rd Generation) में पिछले मॉडल की तरह - हैंड्स-फ्री 'Hey Siri' वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ Dolby Atmos का भी सपोर्ट है।
AirPods (3rd generation) को भारत में 18,500 रुपये में बेचा जाएगा
इसे http://apple.com/in/store से ऑर्डर किया जा सकेगा.