सफारी, XUV 500 और हेक्टर से टक्कर लेने Hyundai की बहुप्रतीक्षित 7-सीटर SUV कार Alcazar लांच
कंपनी ने शुक्रवार 18 जून को इसकी Official Launching कर दी है।
पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में अवेलबल है, थर्ड जेनरेशन का NU 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और U2 1.5 लीटर का डीजल इंजन है।
6-सीटर मॉडल में बीच वाली लाइन में कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलेगा. वहीं 7-सीटर में पीछे वाली दोनों लाइनों में बेंच सीट मिलेंगी।
Alcazar 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।
डैशबोर्ड पर 10.25 इंच का मल्टी फीचर डिजिटल स्क्रीन दी है, ड्राइव के दौरान एंटरटेनमेंट आसान होगा। साथ ही केबिन के अंदर 64 कलर एम्बिएंट लाइट दी गयी है।
कार में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर है जो वॉयस इनेबल्ड है।
Alcazar पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 16,30,300 रुपये से शुरू होती है. जबकि टॉप वैरिएंट 19,99,900 रुपये तक जाती है।