Reliance Jio ने JioPhone Next 4G स्मार्टफोन की घोषणा की है जिसे Google के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।
फोन का लक्ष्य एंट्री-लेवल यूजर्स हैं, कंपनी इसके साथ 30 करोड़ 2जी यूजर्स को टारगेट करना चाहती है।
इस स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। बेहतरीन कैमरा, बहुभाषा और लेटेस्ट एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे।
मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन बेहद किफायती है। यह 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से मार्केट में मिलने लगेगा।
40 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। चीन के बाद भारत दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा Data इस्तेमाल हो रहा है।
फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया।
Google Cloud और Jio के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी।