PM ने बैठक में कहा- दिल्ली और दिल की दूरी कम होगी
नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर 8 दलों के 14 नेताओं के साथ लगभग 3 घंटे तक बैठक कर विचार विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक मतभेद होंगे लेकिन सभी को राष्ट्रहित में काम करना चाहिए।
अपनी पार्टी के नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा - आज अच्छे माहौल में वार्ता हुई सभी ने विस्तार से अपनी बात रखी है। पीएम और गृहमंत्री ने सबकी बाते सुनी।
भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा की पीएम ने J&K के सभी नेताओं को विश्वास दिलाया है कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे।
बैठक में केंद्र सरकार ने कहा की - परिसीमन के बाद विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे, सही समय आने के बाद पूर्ण राज्य पर विचार जरूर करेंगे।
परिसीमन के बाद चुनाव कराने की बात सामने आते ही J&K के राजनीतिक नक्शा बदलने की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में शामिल पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन ने कहा की - धारा 370 खत्म करने का फैसला जम्मू-कश्मीर विधानसभा के द्वारा होना चाहिए।